मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से सांसद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेरिस में भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी और खिलाड़ियों के अथक प्रयासों की सराहना की. बता दें कि भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. यह भारत का ओलंपिक हॉकी में 13वां पदक था.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने भी पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी.राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा कि कांस्य पदक जीतने पर हमारी हॉकी टीम को हार्दिक बधाई. पांच दशक से भी अधिक समय के बाद भारत ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने लिखा कि पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है. इस टीम की निरंतरता, कौशल, एकजुटता और लड़ने की भावना हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी. वेल डन भारतीय हॉकी टीम.
हॉकी टीम का ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. उन्होंने लिखा कि भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश से फोन पर बात भी की और पूरी की जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा कि उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है.
हॉकी टीम ने देश का गौरव बढ़ाया
बता दें कि भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागा. वहीं स्पेन के लिये मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल किया.इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से सन्यास ले लिया. वहींगृहमंत्री अमित शाह ने भी हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि आपका दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन खेल भावना खेल के लिए एक नया जोश जगाएगी. आपकी उपलब्धि ने देश का गौरव बढ़ाया है.