शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का झांसा देकर 41 हजार की ठगी

रायपुर। अज्ञात ठग ने शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का झांसा देकर 41 हजार रूपए को डीमेट के माध्यम से अलग-अलग किस्तों में लेकर धोखे से ले लिए। तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धरा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है। 
समृद्धि अपार्टमेंट अवंति विहार कालोनी निवासी विनिता श्रीवास्तव ने तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि नव महीने पूर्व उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर 9236315609 उसे फोन आया था जिसमें अज्ञात ने खुद को शेयर मार्केट एजेंट बता कर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर डबल फायदा होने की बात कही और उसके वॉटसअप के माध्यम से अन्य लोगों को जूड़े होने की बात कर ग्रुप में जोड़ दिया। जहां पर शेयर मार्केट से जूड़े लोगों का प्रॉफिट लाइव अपडेट दिखाया गया। इस पर आरोपी ने अन्य नम्बर से आटोमिक चार्ट एप का लिंक भेजा। विनिता श्रीवास्तव उसके झांसे में आ गई और उसके भेजे गए लिंक पर मांगी गई पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद आरोपी ने विनिता का डीमेट अकाउंट खोल कर पैसा जमा करने को कहा जिस पर उसने उसके दिए गए खाता पर बलग-अलग किस्तों में 41 हजार रूपए जमा करा दिए। इसके बाद विनिता को मैसेज के माध्यम से उसका शेयर में मार्केट प्रॉफिट कमीशन भी दिया जाता रहा। कुछ दिन बात आरोपी ने अन्य नम्बर से मैसेज कर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए और पैसा इन्वेस्ट करने पैसों की मांग की। जिसके बाद विनिता श्रीवास्तव ने फोन पे और अन्य माध्यम से पैसा भेज दिए। अब ठग उसे अपनी बातों में उलझा कर रखा और एकाउंट सीज होने और अन्य बातों का झाांसा देकर पैसों की मांग करने लगा। जिस पर विनिता श्रीवास्तव को ठगी होने का शक होने पर उसने मंगलवार शाम तेलीबांधा थाना जाकर ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420, 34 का अपराध दर्ज किया है। बताए गए मोबाइल नम्बर और खातों की जानकारी लेकर आरापी की पतासाजी में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *