अनन्या पांडे शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बचपन की दोस्त हैं। एक बार गलती से अनन्या सुहाना खान का नंबर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगा चुकी हैं। इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने बताया एक बार उनका नंबर भी इंटरव्यू के बीच लीक हो गया था। इसे यूट्यूब पर डाल दिया गया था।
अनन्या का नंबर हुआ था लीक
अनन्या पांडे नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर कुछ कॉमेडियन्स के साथ थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी फनी घटना बताई। उन्होंने बताया कि कैसे दो बार गलती से अपना और अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना का नंबर लीक कर चुकी हैं। अनन्या ने बताया, ‘मैं एक बार गलती से अपना नंबर लीक कर चुकी हूं। मैं एक इंटरव्यू कर रही थी। वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस थी और मेरा इंटरव्यू शुरू हो रहा था। कोई रिपोर्टर आए और किसी काम से नंबर मांगा और सवाल पूछने लगे। मैंने नंबर दे दिया लेकिन इंटरव्यू शुरू हो चुका था। उन्होंने इसे मेरे नंबर के साथ यूट्यूब पर डाल दिया। तब ये लीक हो गया था।’
गलती से लीक किया सुहाना का नंबर
अनन्या ने बताया कि एक बार सुहाना खान का नंबर भी लीक कर चुकी हैं। अनन्या बोलीं, ‘एक बार मैं गलती से सुहाना का नंबर भी लीक कर चुकी हूं। मैं उससे फेसटाइम कर रही थी। सुहाना ने पिक नहीं किया तो मैंने इसका स्क्रीनशॉट लिया और इसे इंस्टाग्राम पर लगा दिया, इसमें उसका नंबर दिख रहा था।’ अनन्या ने जब तक फोटो डिलीट की नंबर लीक हो चुका था।
सुहाना से की छिपाने की कोशिश
अनन्या ने बताया, ‘फिर सुहाना का कॉल आया। वह बोली, सुनो मेरा नंबर हैक हो गया है। मैंने कहा, ओह माई गॉड क्या हुआ सुहाना।’ फिर किसी ने उसे बता दिया कि मैंने ऐसा किया था।”