होली किंगडम स्कूल के होनहार छात्र अनिकेत ठाकुर प्रथम प्रयास में बने सब-इंस्पेक्टर

कवर्धा । नगर के प्रतिष्ठित आंग्ल माध्यम विद्यालय होली किंगडम स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र अनिकेत सिंह ठाकुर ने अपने पहले ही प्रयास में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर पद हासिल कर विद्यालय और पूरे शहर को गर्वान्वित किया है। अनिकेत के इस चयन पर उनके परिवार, विद्यालय परिवार, और शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, और उन्हें बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है।

अनिकेत सिंह ठाकुर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई होली किंगडम स्कूल में पूरी की। अपनी शिक्षा काल से ही वे पुलिस प्रशासन में गहरी रुचि रखते थे। बी.ए. के दौरान उन्होंने अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से तय कर इसके लिए कठोर परिश्रम करना शुरू कर दिया था, जिसका फलस्वरूप वे इस महत्वपूर्ण पद पर चयनित हुए हैं।

अनिकेत ने बताया कि उनके इस सफर में उनके माता-पिता, श्रीमती सरस्वती सिंह ठाकुर और जितेंद्र सिंह ठाकुर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार से होने के बावजूद माता-पिता ने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित किया। खेल, व्यायाम और बाहरी गतिविधियों में उनकी बचपन से रुचि रही, जिससे उन्होंने पुलिस चयन परीक्षा के प्रत्येक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अनिकेत ने अपने विद्यालय के निदेशक और प्राचार्य पास्टर जोश थॉमस एवं सह-निर्देशिका लिजी थॉमस जी को अपनी प्रेरणा का मुख्य स्रोत बताया, जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।

विद्यालय परिवार में भी अनिकेत के इस चयन को लेकर खुशी का माहौल है। पास्टर जोश थॉमस और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनिकेत को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह पहली बार नहीं है जब होली किंगडम स्कूल का कोई विद्यार्थी प्रशासनिक पद पर चयनित हुआ है। इससे पूर्व भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्रों में जिले के प्रथम आईपीएस अधिकारी आकाश जैन, डीएसपी मिस महिमा पट्टाबी, असिस्टेंट डायरेक्टर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मिस भूमिका देसाई, डॉ. सिद्धार्थ जैन (एमबीबीएस, एमडी), डॉ. विनीत माहेश्वरी, डॉ. वरुण लुनिया और मिस्टर सार्थक खुराना जैसे अनेकों नाम शामिल हैं, जिन्होंने जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *