बड़ी कार्यवाही : झूठे मामले में फंसने से बचाने का झांसा देकर पैसा एठने वाला पत्रकार गिरफ्तार

पखांजुर. कथाकथित पत्रकार मिंटू सिकदर गिरफ्तार, झूठे मामले में फंसने से बचाने का झांसा देकर पैसा हेटने का आरोपी को पुलिस को गिरफ्तार किया गया हैं, पखांजुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की हैं,बताया जा रहा हैं पत्रकारिता की आड़ में भया दोहन करता था आरोपी।

देवजीत मंडल निवासी पीव्ही 19 थाना गोण्डाहूर ने लिखित शिकायत की और बताया की आरोपी पत्रकार मिंटू सिकदार निवासी PV 42 उसे दिनांक 07/08/2024 को शाम को फोन कर बोला की पखांजूर पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही की जिसमे उसका भी आरोपियों में नाम आ रहा है और उसे बचाने के लिए पुलिस अधिकारियों को 50 हजार रुपए देना पड़ेगा। मिंटू सिकदार की बात को सच समझकर प्रार्थी देवजित उसके झांसे में आ गया और उसे 50 हजार रूपए देने को तैयार हो गया। दिनांक 08/082024 को शाम को देवजित अपने मामा उत्तम भवाल के साथ पखांजूर के कोर्ट परिसर के पास आकर आरोपी मिंटू सिकदार को 40 हजार नकद और 10 हजार फोन पे के माध्यम से दिया था,बाद में उसे पता चला की मिंटू तो खुद जेल जा चुका है उसके पिताजी महानंद सिकदार को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी है तो उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने आरोपी मिंटू सिकदार के विरुद्ध थाना पखांजूर में शिकायत दी जिस पर थाना पखांजुर में अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 308 (2) BNS पंजीबद्ध कर आरोपी मिंटू सिकदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *