पखांजूर। भाजपा मंडल पखांजूर के युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक विक्रमदेव उसेंडी ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह शिविर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा संगठन द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस पखवाड़े के दौरान समाज सेवा से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, और इस कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन आज किया गया।
विधायक विक्रमदेव उसेंडी ने शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं और युवा मोर्चा के सदस्यों का धन्यवाद किया और सभी से रक्तदान करने की अपील की, ताकि गरीब और जरूरतमंदों की मदद हो सके। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वंदना अस्पताल के डॉ. दीपेश गार्डिया और डॉ. वंदना गार्डिया के द्वारा वितरित किए गए।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष शंकर सरकार ने बताया कि इस शिविर का लक्ष्य 12 यूनिट रक्त संग्रह करना है, जिसे कार्यकर्ताओं और आम जनता के सहयोग से पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में युवा मोर्चा कार्यकर्ता सुकांत विश्वास, मिथुन गाईन, जितेश मुखर्जी, दीपांकर विश्वास, अमित बोस, पोल्टू कुंडू, नारायण साहा, राहुल, वासुदेव हालदार, लाल्टू कुंडू, रमेश नाग, श्याम तिवारी, गणेश साहा, बबलू सरकार, मनोज हालदार और अन्य लोग उपस्थित रहे।
वंदना अस्पताल की टीम और अन्य प्रमुख व्यक्तियों, जैसे डॉ. दीपेश गार्डिया, डॉ. वंदना गार्डिया, खिलेश पटेल, ब्यूटी डाकुआ, सुनील कुमार, राजकुमार मंडावी और पुष्पा देहारी ने भी इस आयोजन में सहयोग किया। रक्तदाताओं के लिए फल, चाय और कॉफी की व्यवस्था वंदना अस्पताल की ओर से की गई।