जगदलपुर में धरमपुरा स्थित एकलव्य हॉस्टल में रात के भोजन के बाद अचानक से चिकपुकार से हड़कंप मच गया, आननफानन में कुछ बच्चे को रात में ही जिला अस्पताल में ले गए और सुबह होते होते लगभग 36 बच्चे उल्टी दस्त के कारण बीमार हो गया, फिर एम्बुलेंस की मदद से सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है उनमें से कुछ बच्चों को जिला अस्पताल और जो बच्चे ज्यादा सीरियस थे उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है ,प्रशासन ने तत्काल एक्सन लेते हुए पूरे हॉस्टल में मेडिकल टीम को बुलाकर बाकी बच्चों की भी स्वस्थ की जांच शुरू कर दिया है डॉक्टर की माने तो बच्चों को किस कारण से फूड पॉयजनिंग हुआ है इसकी जांच के बाद ही बता पाऊंगा,अचानक हुई इस घटना से अविभावक गण भी भय और चिन्तित दिखाई दिए पर राहत की बात ये है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है
बाइट 1 जे शोरी
दीपक पाणिग्रही
ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर से सुजीत देवनाथ