स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक व धार्मिक संस्था दावते इस्लामी हिंद रायपुर की ओर से विविध सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चो की तिरंगा रैली, वृक्षारोपण, और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम शामिल है। संगठन के कासिम अत्तारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 09:00 बजे से रजा हाल मौदहापारा जामिअतुल मदीना से बच्चो की तिरंगा रैली निकाली गयी, इन रैली के माध्यम से शहर वासियो को देशप्रेम के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण की जरूरत और महत्व के बारे में भी संदेश दिया गया ।
रैली के समापन के उपरांत रजा हाल मौदहापारा में शहर जामा मस्जिद के सदर हाजी फहीम साहब के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
दावते इस्लामी के कल्याणकारी विभाग GNRF गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायपुर के डॉक्टर सत्यनारायण पाण्डे के मार्गदर्शन में GNRF के द्वारा आयोजित किया गया।