सिंधी प्रीमियर लीग-2 रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ यह टूर्नामेंट 11 दिनों तक चलेगा जिसमें 6 टीम भाग लेगी इस लीग में संभाग भर के सिंधी समाज के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. SPL -2 क्रिकेट शुभारंभ मे साईं झूलेलाल जी की आरती की गई, पल्लव, अरदास किया गया राष्ट्रगान किया गया, रविवार को इस लीग का पहला मैच हुआ पहला मैच पत्रकार 11 विरुद्ध पुलिस 11 के मध्य हुआ जिसमें पुलिस 11 ने यह मैच जीत लिया सभी खिलाड़ियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गया.
इस लीग का आयोजन सिंधी प्रीमियर लीग-2 कोर कमेटी के द्वारा किया जा रहा है, मंच संचालन किशोर मनवानी ने किया।टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर सिंधी पंचायत छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ,भारतीय सिंधु सभा प्रदेश अध्यक्ष लधाराम नैनवानी, मुरलीधर शादीजा, प्रह्लाद शादीजा, योगेश राघवानी, गिरीश लहेजा,राजू चंदानी, विनोद संतवानी,जगदलपुर महापौर सफीरा साहू,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राम नरेश पांडे साथ ही जगदलपुर पंचायत के संरक्षक उधाराम मूलचंदानी समाज के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, सचिव हरेश नागवानी, सुहिणी सोच महिला विंग अध्यक्षा नीलम बसंतवानी, सिंधी नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम बसंतवानी उपस्थित रहे।
बाइट – 1.महेश दरयानी ( प्रदेश अध्यक्ष, पूज्य सिंधी )
2.मनीष मूलचंदानी ( अध्यक्ष, पूज्य सिंधी पंचायत )
ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर से सुजीत देवनाथ