Instagram की पेरेंट कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम यूज करने वाले यूजर्स के लिए खास फीचर रोल आउट किया है. इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर रील्स बना सकेंगे.
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर यूजर्स वीडियो और फोटो दोनों को एक साथ शेयर कर सकेंगे. अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर्स है और इसके नए फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां हम आपको इनके बारे में डिटेल में बता रहे हैं.
वीडियो और फोटो कर सकेंगे शेयर
अभी तक इंस्टाग्राम पर यूजर्स एक बार में 10 फोटो या फिर वीडियो ही शेयर कर सकते थे, लेकिन अब इंस्टाग्राम पर यूजर्स एक साथ फोटो और वीडियो को शेयर सकेंगे. इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा का कहना है कि इससे यूजर्स को अपनी कई सारी तस्वीरें एक साथ शेयर करने में आसानी होगी, खासकर वो लोग जो ‘एंड-ऑफ-समर फोटो डंप’ करना चाहते हैं.