उत्तर बस्तर कांकेर, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के तहत “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ की थीम पर आज जिला पंचायत के सक्षाकक्ष में कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशामुक्ति की शपथ ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उक्त अभियान में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने और अपने समुदाय, परिवार, मित्र और स्वयं को नशामुक्त करने की प्रतिज्ञा दिलाई। साथ ही सब मिलकर अपने जिले और राज्य को नशामुक्त कराने के लिए भी संकल्प दिलाया।