चेन्नई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय ने गुरुवार सुबह अपनी पार्टी का झंडा जारी किया है। 22 सितंबर को विल्लुपुरम में होने वाले पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन से एक महीने पहले इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विजय ने कहा, “हमारा झंडा कल से पूरे राज्य में लहराएगा।” विजय ने फरवरी में अपनी खुद की पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की थी।
इस दौरान विजय ने कहा, “अब तमिलनाडु बेहतर होगा। जीत निश्चित है।” उन्होंने बताया कि यह झंडा तमिलनाडु के विकास के लिए कोशिश करने का प्रतीक है। पार्टी राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। विजय की नई फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज के बाद इस समारोह का आयोजन होगा। यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्मों की बात करे तो उन्होंने निर्देशक एच विनोथ के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए प्रतिबद्धता जताई है। इस फिल्म को उनके तीन दशक के फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है।
वेंकट प्रभु की फिल्म ‘GOAT’ का इंतजार कर रहे अभिनेता विजय ने 2026 के राज्य चुनावों के मद्देनजर राजनीति में प्रवेश की घोषणा की थी। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम का झंडा और प्रतीक चिन्ह जारी किया है। विजय ने राजनीति को अपनी गहरी ख्वाहिश बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वे तमिलनाडु की सेवा करना चाहते हैं।