रायपुर । दिवाली की पहली रात यानी रूप चौदस की रात दो-दो मर्डर से राजधानी दहल उठा। अंवति विहार के बाद अब कचना इलाके में एक ठेकेदार में अपने कर्मचारी की हत्या कर दी। मृतक युवक जेसीबी चालक था। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इससे पहले इसी रात अवंति विहार में बदमाशों में एक बुजर्ग की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके के कचना स्थित रहेजा निर्वाणा सोसाइटी का है। यहां एक ठेकेदार प्रेम साहू ने जेसीबी चालक सुंदरलाल साहू की हत्या कर दी। उसने सुंदरलाल साहू पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया। इससे सुंदरलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि छोटी दिवाली की रात राजधानी के खम्हारडीह इलाके के ही अवंति विहार इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया। पुलिस को मृतक के घर रह रहे किराएदारों पर हत्या का शक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।