ग्रामपंचायत टेकामेटा में जीन महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत जो प्रति माह 1000 हज़ार रुपये मिलते हैं उन्हीं महिलाओं को सरपंच श्रीमती उर्मिला गोयल ने विधायक जी के हाथों एक एक फलदार पौधा वितरण करवाई और ये प्राण करवाई की इस पौधे को केवल लगाना ही नहीं वल्कि इसको बचना भी है ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण और मीठे फल मिले ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का इस योजना को देश के जन जन ने सराहा और अपनाया भी।
ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर से सुजीत देवनाथ