कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जगदलपुर के राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला ।

दीपक बैज ने मंगलवार को तीन धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया और कहा कि धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का आलम है क्योंकि धान खरीदी केन्द्रों में सरकार ने किसानों के लिए न तो पानी की व्यवस्था की है न ही ..
दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने कहा था कि वह किसानों से 21 क्विंटल धान एकमुश्त खरीदेगी परन्तु किसानों से न तो 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है न ही एकमुश्त खरीदी की जा रही है।
इसके अलावा सरकार ने तत्काल धान के मुल्य का तुरंत भुगतान की बात भी कही थी , परन्तु हफ्ते भर बाद भी किसानों को धान का भुगतान नहीं मिला है।
दीपक बैज ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते है कहा कि बीजेपी सरकार 3100 रुपए में धान खरीदी की बात कही थी ,जबकि धान खरीदी केंद्रों में 2320 और 2300 रुपए में धान खरीदने के बोर्ड लगे हुए हैं ।

पीसीसी चीफ दीपक ने बीजेपी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा।

बाइट – दीपक बैज (पीसीसी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़)

ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर से सुजीत देवनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *