Putrada Ekadashi 2024: सावन पुत्रदा एकादशी व्रत से मिलती है संतान को तरक्की, जानें ये कथा

Sawan Putrada Ekadashi 2024: सावन महीने में पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त 2024 को किया जाएगा. इस दिन श्रीहरि (Vishnu ji) की पूजा में उन्हें माखन, मिश्री का भोग लगाना चाहिए. मान्यता है इससे संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. सावन पुत्रदा एकादशी पर संतान प्राप्ति, बच्चे की तरक्की चाहते हैं तो व्रत कर पूजा में इस एकादशी की कथा का श्रवण करें.

सावन पुत्रदा एकादशी व्रत कथा (Sawan Putrada Ekadashi Vrat Katha)

द्वापर युग में महिष्मती नाम का एक राज्य था, जिसकी बागडोर राजा महाजित के हाथों में थी. राजा महाजित धन, ऐश्वर्य, संपत्ति से परिपूर्ण था लेकिन  पुत्रहीन होने के कारण वह सदा चिंतित रहता था. राजा ने पुत्र प्राप्ति के बहुत उपाय किये, किन्तु उसका हर उपाय निष्फल रहा. राजा महाजित वृद्धावस्था की ओर बढ़ता जा रहा था. राजा अपनी प्रजा के साथ समस्त प्राणियों का अच्छी तरह ध्यान रखता था. पुरुषार्थ करने के बाद भी वह संतानहीन क्यों है, इस बात को लेकर वह हमेशा दुखी रहता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *