भाटापारा में शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का हुआ शुभांरभ

बलौदाबाजार । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मंशा अनुरूप शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना विश्राम गृह में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा  किया गया।शर्मा जी द्वारा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना की जानकारी दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक एवं असंगठित पंजीकृत श्रमिक शामिल हुए।श्रम अधिकारी सूरज कुमार द्वारा बताया गया कि शहीद वीरनारायण सिंह “श्रम अन्न योजना के तहत श्रम विभाग के छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों को रूपये 5 रूपये प्रति प्लेट में गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से श्रम अन्न केन्द्र का शुभारंभ किया गया हैं। उक्त अवसर पर राकेश तिवारी,सुनील यदु,योगेश अंनत, महाबल बघेल,राजा कामनानी, पुरूषोत्तम यदु,उमाशंकर वर्मा, सतीश साहू, मुकेश साहु, मोहम्मद हारून, नारायण साहू, चेतन वर्मा,अयशा खान, मधु सोनी,रितु यादव सहित श्रम विभाग के श्रम उप निरीक्षक कोमल सिंह मरावी,अभय दुबे, कार्तिकेश दुबे, लसत्यनारायण अंनत, विरेन्द्र बोइरवंश एवं श्रम विभाग के समस्त कर्मचारी एवं आम नागरीकगण उपस्थित हुए। उक्त योजना के संबध में अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग कार्यालय के कॉल सेन्टर के दूरभाष नम्बर 0771- 3505050 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *