Youtube: यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की का निधन हो गया है. वह दो सालों से कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रहीं थीं. इस बात की जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने शनिवार को दी. सुंदर पिचाई ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, ”सुसान वोज्स्की, जो कभी गूगल के इतिहास की एक प्रमुख हस्ती थीं, कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया. वोज्स्की ने यूट्यूब के विकास में अहम भूमिका निभाई.