- बस्तर संभागायुक्त और कलेक्टर ने जिले की प्रगति की दी जानकारी
उत्तर बस्तर कांकेर, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि नियद नेल्लानार योजना के तहत हितग्राहियों की संतुष्टि का ध्यान रखते हुए शत-प्रतिशत परिवारों को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में माओवाद पीड़ित एवं आत्मसमर्पित व्यक्तियों को शासन की योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर जीविकोपार्जन कर सके। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से बस्तर संभागायुक्त श्री डोमन सिंह एवं कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर वीसी से जुड़कर बैठक में शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने बैठक में बस्तर संभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सड़क निर्माण एवं मोबाईल नेटवर्क स्थापित करने के लिए स्वीकृत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजना के जिलेवार कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना में शामिल गांवों में जहां शासकीय योजनाओं का शतप्रतिशत सैचुरेशन हो चुकी है, वहां डोर टू डोर सर्वे करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई पात्र हितग्राही छूटने न पाए। मुख्य सचिव ने नियद नेल्लानार के तहत गांवों में राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, मोबाइल कव्हरेज की स्थिति सहित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले में कार्यों की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत जिले के 07 गांव शामिल हैं, जिनमें 535 परिवारों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इन परिवारों को मुफ्त राशन, बिजली, मोबाईल कनेक्टिविटी सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। साथ ही दो पुल का निर्माण कार्य प्रगतिरत है और ग्रामीणों की मांग पर धान खरीदी केन्द्र खोलने की प्रक्रिया भी चल रही है।
वीसी में एडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।