सरोगेसी के जरिए मां बनना चाहती हैं टीना दत्ता, फ्रीज करवाए अपने एग्स

बिग बॉस 16 का हिस्सा रहीं और एक्ट्रेस टीना दत्ता ने हाल ही में अपने एग्स को फ्रीज किए जाने के फैसले पर चर्चा की। उन्होंने फैमिली प्लानिंग, शादी को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी शादी के पक्ष में हैं और यदि शादी नहीं होती है तो वे चाहते हैं कि सरोगेसी के जरिए उनका बच्चा हो। ग्लाटा इंडिया से बात करते हुए टीना दत्ता ने एग फ्रीजिंग को लेकर कहा कि मैं एग फ्रीजिंग के कॉन्सेप्ट को लेकर काफी ओपन हूं। मेरे एक सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे यह करने के लिए कहा था।

एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब लड़कियां अपने 20वें दशक में होती हैं तो उन्हें अपने एग्स को फ्रीज करवा लेने चाहिए। उस टाइम आपके एग्स काफी फर्टाइल होते हैं और आपको सही मात्रा में एग्स मिलते हैं। 35 साल की उम्र तक एग्स को फ्रीज करने का सबसे सटीक समय होता है। सभी लड़कियों को एग्स फ्रीज करवा लेने चाहिए।’ एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सभी महिलाएं रिप्रोडक्टिव फ्यूचर को कंट्रोल करने का फायदा उठा रही हैं और यह फैसला एक सामाजिक बदलाव को दिखाता है।

टीना दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने उतरन सीरियल में इच्छा का रोल निभाया है। वह वेब शो नक्सलबाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें राजीव खंडेलवाल और श्रीजिता डे लीड रोल में थे। इसके अलावा, कोई आने को है, डायन जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में भी टीना काम कर चुकी हैं, जहां पर उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

इसके अलावा, पिछले साल टीना ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले हम रहे न रहे हम में सुरीली आहूजा बनर्जी का रोल भी निभाया था। उनके साथ इस सीरियल में जय भानुशाली थे। इसके अलावा, वह बिग बॉस ही नहीं, बल्कि कई अन्य रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह कॉमेडी सर्कस, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा जैसे शो में भी दिखाई दी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *