बस्तर में टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर, जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए नहीं होगी पैसों की कमी- CM साय ..

बस्तर में छत्तीसगढ़ की सरकार टूरिज्म कॉरिडोर शुरू करने जा रही है। इन पर छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारी प्रोजेक्ट बना रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स पर काम करने के निर्देश सरकार ने दिए हैं। ये बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में तय हुआ है।
इस बैठक में बस्तर के यूथ, किसान और महिलाओं को ध्यान में रखकर आगामी प्रोजेक्ट तय किए जाएंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और विधायकों ने क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से सुविधाएं शुरू करने के सुझाव दिए हैं।
बस्तर में घूमने और देखने को बहुत कुछ है। इन सभी पर्यटक स्थलों को सरकार और भी ज्यादा सुविधा जनक बनाएगी। बस्तर में टूरिज्म कॉरीडोर बनाने का ऐलान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया है। बस्तर के 7 जिलों में मौजूद पर्यटक स्थलों को आपस में जोड़ा जाएगा।
टूरिज्म डिपार्टमेंट इसके लिए स्पेशल टूरिस्ट पैकेज तैयार करेगी। सभी जगहों पर टूरिस्ट एडवेंचर एक्टविटी, रहने-खाने की व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। नए टूरिस्ट स्पॉट में डेवलपमेंट के काम होंगे।
आगे CM ने कहा कि जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी। सीएसआर मद में भी काफी राशि उपलब्ध है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। केन्द्र और राज्य दोनों में जनजातीय समुदायों के विकास के लिए संवेदनशील सरकारें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *