उत्तर बस्तर कांकेर, जिले की नरहरपुर नगर पंचायत के वार्ड नं 03 में अज्ञात शिशु के लावारिस हालत में मिलने की जानकारी मिली। आज सुबह रोने की आवाज पर मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिसकर्मियों ने तुंरत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिशु को भर्ती कराया। प्रभारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री रानू मैथ्यूज ने बताया कि नरहरपुर बीएमओ श्री ध्रुव ने तत्परता से इस शिशु का आवश्यक उपचार किया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बच्ची पूर्णत: स्वस्थ है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अशोक कौशिक द्वारा उक्त घटना की सूचना मिलने पर जिले के दत्तक ग्रहण एजेन्सी की नर्स और कर्मचारियों के माध्यम से बच्ची को हॉस्पिटल से एजेन्सी के संरक्षण में सौंपने की प्रक्रिया पूरी की, जहां बच्ची की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी।