उत्तर बस्तर कांकेर, 13 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों के मांगें एवं समस्याएं सुनीं। इस दौरान भानुप्रतापपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बांसकुण्ड से आए ग्रामीणों ने गांव पहुंचमार्ग अत्यंत जर्जर होने की जानकारी देते हुए उसका डामरीकरण करने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए अग्रेषित किया। कलेक्टर जनदर्शन में आज कुल 53 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरी के ग्रामवासियों ने नवीन हायर सेकण्डरी स्कूल भवन की मांग करते हुए बताया कि स्कूल में आसपास के 10 गांवों के लगभग 300 बच्चे अध्ययनरत हैं। स्कूल का भवन जर्जर हो चुका है और जगह भी पर्याप्त नहीं है। कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परतापुर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए भवन और शौचालय की मांग की। साथ ही ग्राम नीचेतोनका के ग्रामवासियों ने नदी में पुल नहीं होने के कारण हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिया निर्माण की मांग, नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवडोंगर के ग्रामवासियों ने पानी की समस्या की जानकारी देते हुए जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण और दुर्गूकोंदल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत हानपतरी के आश्रित गांव पड़गाल के ग्रामवासियों ने पेयजल की समस्या और जर्जर स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन के मरम्मत के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। इसी प्रकार आवास, पुलिया, सड़क, वन अधिकार पट्टा, स्वरोजगार के लिए ऋण सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनदर्शन प्रत्येक मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित होता है, जिसमें जिले के आम नागरिक कलेक्टर के समक्ष अपनी मांग एवं समस्याएं रख सकते हैं।