टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सोशल मीडिया पर ज्यादातर विज्ञापन पोस्ट करते हैं या फिर क्रिकेट को लेकर पोस्ट भी वह अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से एक दिन पहले सुबह-सुबह उनके ट्विटर (अब X) अकाउंट से एक-एक शब्द के तीन ट्वीट्स शेयर हुए हैं, जिसे देखकर फैन्स भी उलझ गए हैं। फैन्स को समझ नहीं आ रहा कि आखिर विराट ने किस पर निशाना साधते हुए ये तीन ट्वीट्स किए हैं। कुछ फैन्स ने तो यहां तक पूछ डाला है कि इतनी सुबह-सुबह ऐसा मैसेज, सब ठीक तो है? विराट कोहली ने एक के बाद एक ट्वीट में लिखा, Kindness (दयालुता), Chivalry (महिलाओं के प्रति सम्मान रखने वाले पुरुष), Respect (सम्मान), हालांकि इसके अलावा विराट ने कोई और पोस्ट नहीं की है।
विराट कोहली इस साल महज एक टेस्ट मैच खेले हैं। पिछले साल के अंत में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था और इसी दौरे पर विराट ने अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट ने हिस्सा नहीं लिया था। तब विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ थे। विराट कोहली ने कुछ ऐसी पोस्ट शेयर की हैं, और इन पर कुछ ऐसे कमेंट्स आए हैं-
विराट कोहली भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 49.15 के औसत से कुल 8848 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 शतक दर्ज हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।