भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जन्माष्टमी का पावन पर्व उत्साह का पर्व है और सौभाग्य की बात है कि इस वर्ष धूमधाम से जन्माष्टमी पूरे प्रदेश में मनाई गई।
मुख्यमंत्री डॉ यादव कल देर रात भोपाल के करोंद में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भजन भी गाए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा के साथ ही मंत्री विश्वास सारंग और श्रीमती कृष्णा गौर समेत विधायक भगवानदास सबनानी भी उपस्थित रहे।